हेल्लो दोस्तों मै आपको एक एंड्राइड फ़ोन में दो whatsapp account चलाने के लिए एक बेहद सरल तरीका बताने जा रहा हूँ। सबसे पहले आपका फ़ोन latest एंड्राइड lolipop से upgrade होना चाहिए। क्योंकि यह सिर्फ lolipop में ही संभव है। असल में एंड्राइड के इस नए वर्शन में multi यूजर का आप्शन अवेलेबल है। तो जैसे आप कंप्यूटर में एक साथ बहुत यूजर account बना सकते है वैसे ही एंड्राइड के इस lolipop वर्शन में आप एक से ज्यादा यूजर बना सकते है। For Example- Administrator , Guest ,Student etc
मान लीजिये आपका फ़ोन आपके साथ साथ और कोई भी यूज़ करना चाहता है तो आप उसके लिए एक account बना सकते है और वो उस account से आपका फ़ोन यूज़ क्र सकता है। जैसा की हम जानते है गेस्ट यूजर को लिमिटेड access ही मिलता है। तो यह same प्रोसेस इस फ़ोन में भी होता है। तो चलिए मै आपको बताता हूँ की आप कैसे 2 whatsapp चला सकते है।
2 WhatsApp Chalane ke liye स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
Step1. Goto Action center> Click on your account (photo) >
Step2. आप जैसे ही उस आइकॉन पर क्लिक करते है आपको 3 आप्शन मिलेंगे
1. यूजर(आपका नाम) 2. Guest 3. Add User
Step3. फिर आप “Add User” पर क्लिक करिये। फिर उसमे एक welcome स्क्रीन आएगी. उसमे आपको ओके करना है।
Step4. फिर आपको एक नया ईमेल एड्रेस डालना पड़ेगा। और पासवर्ड डालने के बाद नेक्स्ट करना है।
और जितने भी आगे स्टेप्स आयेंगे उसको स्किप और ओके करने के बाद प्ले स्टोर पर जाये और whatsapp मैसेंजर को download कर लीजिये और install होने के बाद उसको open कर लीजिये
Step5. अब whatsapp open होने के बाद उसमे न्यू मोबाइल नंबर से account बना सकते है।
इस प्रकार अब लीगल तरीके से अपने एंड्राइड फ़ोन में एक साथ 2 whatsapp चला सकते है।
और अगर पुराने account पर जाना है तो आप आसानी से यूजर को स्विच कर लीजिये।
for example > new account > administrator
तो दोस्तों इस तरह से आप एक लीगल तरीके से यानी बिना अपने फ़ोन को रूट किये आप 2 whatsapp account आसानी से चला सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसको शेयर करना न भूले
This is dummy text. It is not meant to be read. Accordingly, it is difficult to figure out when to end it. But then, this is dummy text. It is not meant to be read. Period.
ConversionConversion EmoticonEmoticon