एंड्राइड मोबाइल की रैम कैसे बडाये।

आज कल एंड्राइड मोबाइल तो ज्यादातर लोग उपयोग करते है। फ़ोन की रैम कम होने के कारण हमारे फ़ोन की performance बहुत खराब हो जाती है। हम बहुत सारे game और application चलाने की कोशिश करते है पर चला नहीं पाते है। और हमारे हाथ निरशा लगती है। अगर हमे कुछ ऐसा पता चल जाये जिससे मोबाइल की रैम बड़ाई जा सके । तो ये सुनकर हमे बहुत ही अच्छा लगेगा ।
मेरे कई दोस्तों ने मुझसे एक ही सवाल पूछा की सच में रैम बड़ाई जा सकती है। तो मेरा यही जवाब था। हाँ
तो आज में आप लोगो को यही बताने जा रहा हु की रैम कैसे बड़ाई जाती है।
इस पोस्ट के बाद मेरे सभी दोस्तों को उनके सवालों का जवाब मिल जायेगा और आप लोगों को कुछ नया सिखने को मिल जायेगा।
मान लो आप 4GB का मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते है। अगर 2GB आपकी रैम हो जाये और 2GB स्टोरेज तो आइये सीखते है ये कैसे होता है।


एंड्राइड मोबाइल की रैम बड़ाने का तरीखा

वैसे रैम बड़ाने के बहुत से तारीखे है। जो मैंने खुद try किया है वो तरीखा मै आपको बताऊंगा।
आज मै जो process आपको बताऊंगा वो बहुत ही आसान है। आपको जल्द ही समझ में आ जायेगा।

Requirements 

One rooted android mobile
4 Gb memory card 
ROEHSOFT RAM EXPANDa Only Rooted Phones)

रैम बड़ाने की Process

रैम बड़ाने के तारीखे तो बहुत है । लेकिन ये तरीखा बहुत ही सुरक्षित है। आज मै आपको बहुत ही साधारण सा तरीखा बताने जा रहा हूँ। ये तरीखा एक एप्लीकेशन के माध्यम से रैम बड़ाने का है। ROEHSOFT RAM EXAPNDER ये एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो आपकी मेमोरी कार्ड का Partition बनाकर मोबाइल की रैम स्पेस बड़ा देता है। लेकिन इसके लिए आपका फोन रूट होना जरुरी है। 

रूट क्या होता है और इसे कैसे करते है।

Android Mobile की रैम बड़ाने के लिए नीचे दिए गए steps follow करें

1- सबसे पहले आप google.com खोले और Roehsoft ram expander सर्च करें और डाउनलोड करें।

2- अब अपना फ़ोन Restart कर लें

3- अब Ram Expander Software open करें।

4- अब आपको उपर की तरफ एक ग्रीन कलर की light दिखेगी उस पर आपको एक dot दिखेगा उसको right में drag करिए। आपको मेमोरी कार्ड की जितनी mb use करनी हो । उतनी drag करिए।

5- इतना करने के बाद अब आपको green लाइन निचे की ओर दिखेगी। जिसे हम swipeness कहते है। वहा पर भी आपको एक dot दिखेगा उसे आपको पूरा drag करना है।

6- इसके बाद आप Active पर Tap करिए 
और Swap file create होने तक का इंतजार करिए।

7- इसके बाद आप जैसे ही active बटन पर क्लिक करोगे। तुरंत ही swap फाइल create होना शुरू हो जाएगी । जैसे ही 100% हो जाये तो आप एप्प को close कर दीजिये। और अब अपने फ़ोन को restart करना है।
अब आपकी रैम बड चुकी है।

नोट- रैम आपको setting में नहीं दिखेगी। लेकिन आप अपने फोन की स्पीड देख सकेंगे की कितनी फ़ास्ट हो जाएगी। जो एप्प या गेम आपके फ़ोन में काम नही करते थे। वो सब अब चलने लगेगे ।
Previous
Next Post »
Thanks for your comment