ये हैं स्मार्टफोन Data बचाने के 5 टिप्स

। अक्सर मोबाइल यूजर्स को शिकायत रहती है कि उनका डाटा प्लान समय से पहले ही खत्म हो जाता है, जबकि वे इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसा मोबाइल पर डाटा यूज की सही सेटिंग न करने के कारण भी हो सकता है। फोन चाहे एंड्रॉयड हो या आईओएस (iOS) सही सेटिंग्स के जरिए आप इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं।
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब

1. बैकग्राउंड डाटा बंद रखिए
स्टैंडबाय मोड पर रहने पर भी ज्यादातर ऐप्स इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करती रहती हैं। ऐसा न हो इसके लिए लगभग सभी स्मार्टफोन की नेटवर्क सेटिंग्स में ‘रिसट्रिक्ट बैकग्राउंट डाटा’ का ऑप्शन होता है। इस ऑप्शन को ऑन रखने पर आपका फोन इंटरनेट का इस्तेमाल तभी करेगा जब आप डाटा ऑन करेंगे या फिर फोन वाई-फाई से कनेक्ट होगा। हालांकि कुछ ऐप्स को लगातार इंटरनेट की जरूरत रहती है, ताकि उनके नोटीफिकेशन आपको मिल सकें (जैसे वॉट्सएप, ई-मेल या मैसेंजर आदि)। इसके लिए कुछ स्मार्टफोन्स पर सिलेक्टेड ऐप्स के लिए डाटा को हमेशा ऑन रखने का ऑप्शन भी होता है।
Previous
Next Post »
Thanks for your comment